संगीत का मजा ले रहे हैं चिम्पांजी

बुधवार, 17 जून 2009 (12:03 IST)
मैसूर (भाषा) देश में अपने तरह के पहले अनोखे प्रयोग के तहत मैसूर के चिड़ियाघरों में चिम्पांजियों के उत्साह में वृद्धि के लिए उन्हें म्यूजिक थेरापी दी जा रही है।

संगीत के जरिये कई मरीजों का उपचार करने के बाद एक न्यूरोसर्जन ने चिड़ियाघर में तीन नर और दो मादा लंगूरों पर संगीत थेरापी का प्रयोग किया है।

कुछ समय पहले मैसूर चिड़िया घर की यात्रा करने वाले अपोलो अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक अनिलसिंह ने कुछ चिम्पांजियों का व्यवहार काफी उदंडतापूर्ण पाया।

इसके बाद उनके मन में इन चिम्पांजियों पर संगीत थेरापी का प्रयोग करने का ख्याल आया और उन्होंने इसके बारे में चिड़ियाघर के निदेशक से चर्चा की और यह प्रयोग शुरू किया।

इस कार्य में अनिलसिंह की तीन संगीत विशेषज्ञ मदद कर रहे हैं। उनका कहना है कि चिम्पांजी संगीत का लुत्फ उठा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें