समाजवाद अब मुमकिन नहीं-बसु

रविवार, 6 जनवरी 2008 (19:15 IST)
हमें पूँजी की जरूरत है, चाहे वह देशी हो या विदेशी। आखिर हम पूँजीवादी प्रणाली में काम कर रहे हैं न कि समाजवादी। समाजवाद अब संभव नहीं है।

यह कहना है पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और कम्युनिस्ट नेता ज्योति बसु का। वे पार्टी के राज्य सचिवालय में पत्रकारों के सवालों के उत्तर दे रहे थे। ज्योति बसु का पूँजीवाद के समर्थन में यह बयान राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के बयान के दो दिन बाद आया है।

बुद्धदेव ने राज्य की प्रगति के लिए पूँजीवाद का समर्थन किया था। बसु ने कहा कि हमने भेदभाव रहित समाज बनाने की कल्पना की थी, पर अब वह पुरानी बात हो चुकी है। बसु ने कहा कि राज्य का औद्योगीकरण पूँजीवाद के माध्यम से ही हो सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें