स्कारलेट की माँ को समन जारी

शुक्रवार, 9 मई 2008 (20:16 IST)
गोवा पुलिस ने ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट ईडन कीलिंग की माँ फियोना को जाँच एजेंसी के समक्ष गवाही देने के लिए समन जारी किया है। फियोना को यह समन इस दावे के बाद जारी किया गया है कि वह ब्रिटिश किशोरी के हत्यारे को जानती हैं।

पुलिस ने बताया कि फियोना के लिए समन गुरुवार शाम विक्रम वर्मा के पते पर भेजा गया था, लेकिन वकील ने यह कहते हुए समन स्वीकार करने से मना कर दिया कि वह ब्रिटेन जा चुकी हैं।

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) बास्को जॉर्ज ने बताया कि अगर उन्हें किसी बात की जानकारी है तो उन्हें आकर गवाही देनी चाहिए। हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 39 और 160 के तहत समन जारी किया है। इसके तहत अगर किसी व्यक्ति को कुछ जानकारी है तो यह उसकी वैधानिक जिम्मेदारी है कि वह पुलिस को सबूत प्रदान करे।

पुलिस ने ब्रिटेन में डेवनशायर स्थित फियोना के पते पर समन भेजने के लिए आज गृह विभाग से संपर्क किया।

गत रविवार को ब्रिटेन के लिए रवाना हो चुकीं फियोना ने ब्रिटिश समाचार-पत्र को दिए एक साक्षात्कार में दावा किया था कि वह अपनी 15 वर्षीय पुत्री के संदिग्ध हत्यारे को जानती हैं। वह काफी धनी और ताकतवर व्यक्ति है।

वेबदुनिया पर पढ़ें