उधार लेकर खरीदा था टिकट, लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी

Webdunia
गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (15:00 IST)
हमेशा अमीर बनने का सपना देखने वाले एक शख्‍स का वह सपना आखिर साकार हो ही गया, जब उसने डेढ़  करोड़ रुपए की लॉटरी जीत ली। हैरानी की बात है कि लॉटरी का यह टिकट उसने रुपए उधार लेकर खरीदा था।


खबरों के मुताबिक, पंजाब के संगरूर जिले में मनोज कुमार नामक एक शख्‍स को डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी  लगी है। मनोज ने पंजाब राज्य राखी बंपर 2018 प्रतियोगिता के लिए लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उसे  पहला इनाम मिला है।

मनोज मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालता है। वह हमेशा अमीर बनने के सपने देखता था। यही  कारण है कि वह कई दिनों से लॉटरी के टिकट खरीद रहा था। हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस मजदूर ने 200 रुपए उधार लेकर लॉटरी का टिकट खरीदा था। लॉटरी के लकी ड्रॉ की घोषणा 29 अगस्त को हुई थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख