जोधपुर में ऑडी कार की टक्कर से 1 की मौत, 8 घायल

Webdunia
मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (19:29 IST)
जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर में ऑडी कार के आज मंगलवार सुबह झुग्गी-झोपड़ी में घुस जाने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य 8 घायल हो गए।
 
पुलिस के अनुसार बासनी में गली नंबर 11 में हादसा सुबह करीब 9.30 बजे उस समय हुआ, जब ऑडी कार अनियंत्रित होकर झुग्गी-झोपड़ी में घुस गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि 8 घायल हो गए। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। उनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
पुलिस ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लिया गया है और उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख