मीडियाकर्मियों को मिठाई के डिब्बे में नकद उपहार के देने के मामले में ट्विटर पर मुख्यमंत्री बोम्मई की जमकर खिंचाई की है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पोस्ट में यूजर्स ने पत्रकारों को नकद वापस करने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर कुछ पत्रकारों ने उपहार लौटा दिए हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कहा तो यह भी जा रहा है कि उन्होंने संपादकों को फोन कर माफी भी मांगी है।
रवि नायर ने ट्विटर पर लिखा- कर्नाटक में भाजपा के सीएम बसवराज बोम्मई और उनके कार्यालय ने पत्रकारों को मिठाई के डिब्बों में छिपाकर दीपावली उपहार के रूप में 1 से 2.5 लाख रुपए के बीच रिश्वत देने की कोशिश की। कई पत्रकारों ने इसकी पुष्टि की है। एक मौजूदा मुख्यमंत्री दिवाली उपहार के रूप में पत्रकारों को नकद भुगतान क्यों करेगा?
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा- उम्मीद है कि भाजपा सरकार को यह अहसास होगा कि हर आदमी बिकाऊ नहीं होता। एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा- क्या यह सीएम द्वारा दी जा रही 'रिश्वत' नहीं है? उन्होंने सवाल किया कि क्या ईडी और आईटी डिपार्टमेंट इस ओर ध्यान देंगे? वहीं, संगीता ने लिखा- मीडिया को खरीदना भाजपा की परंपरा है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala