11 साल की दृष्टिबाधित सानिया बनी टीआई!

गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (18:45 IST)
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 11 साल दृष्टिबाधित सानिया की ख्वाहिश उसे एक दिन के लिए पुलिस अफसर बनाकर पूरी की। खास बात यह थी कि जिस दिन सानिया को पुलिस अफसर बनाया गया, उस दिन उसका जन्मदिन भी था।
 
रायपुर आईजी प्रदीप गुप्ता की पहल पर सानिया को मिली पुलिस की वर्दी उसकी ख्वाहिश थी, जिसे रायपुर पुलिस ने जन्मदिन के यादगार तोहफे के रूप में पूरा किया। आईजी गुप्ता की पहल पर उसे एक दिन का टीआई बनाया गया। 
 
सानिया को बाकायदा नीली बत्ती वाली गाड़ी मिली, टीआई की वर्दी दी गई और पुलिस अफसर की तरह उसे सम्मान दिया गया। 
 
दरअसल, रायपुर के मठपुरैना में दृष्टिहीन बच्ची सानिया साहू की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं। सानिया की इच्छा बड़ी होकर पुलिस अफसर बनने की थी। ऐसे में जब आईजी गुप्ता तक मासूम सानिया की ख्वाहिश पहुंची तो उन्होंने उसके जन्मदिन पर यह ख्वाहिश पूरी की।
 
तय वक्त पर सानिया के घर पर नीली बत्ती लगी गाड़ी भेजी गई। पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी सानिया को मठपुरैना स्थित घर से आईजी कार्यालय तक लाया गया। कार्यालय पहुंचते ही आईजी और एसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारियों ने सीट से उठकर ताली बजाकर उसका स्वागत किया। इस मौके पर सानिया के जन्मदिन का केक काटकर बधाई दी गई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें