Bihar bridge collapse : बिहार में बुधवार को एक और छोटा पुल ढह गया। राज्य में पिछले 21 दिनों में इस तरह की यह 13वीं घटना है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बीच पटना में एक प्रोजेक्ट में देरी से नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर के पैर छूने आगे बढ़े। इस हरकत से इंजीनियर को मानों सांप ही सूंघ गया।
नीतीश की नौटंकी : राजधानी पटना में गंगा जेपी पथ के तीसरे फेज का शुभारंभ करने पहुंचे नीतीश कुमार इंजीनियर के पैर छूने लगे। प्रोजेक्ट के काम में हो रही देरी ने नाराज नीतीश यह कहते हुए आगे बढ़े कि कहिए तो आपके पैर छू लें। इस पर प्रोजेक्ट इंजीनियर ने हाथ जोड़ते हुए उनसे ऐसा नहीं करने की विनती की।
<
"कहिए त हम आपका पैर छू लेते हैं" : CM Nitish Kumar
और हाथ जोड़कर पैर छूने के लिए उठ गए #Bihar के CM, पुल निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर पीछे हटते हुए बोले- नहीं-नहीं सर ऐसा मत करिए pic.twitter.com/VDsaVauE3Z
— Kaushik Kanthecha (@Kaushikdd) July 10, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >बहरहाल यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश राजनीतिक मंच पर किसी के पैर छूने झुके हो। इससे पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैरों में उस समय झुके थे जब उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए संसदीय दल का नेता चुना जा रहा था।
सहरसा में गिरा पुल : सहरसा जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) ज्योति कुमार ने बताया कि हमें अभी सूचना मिली है कि महिषी गांव में ऐसी घटना घटी है। यह एक छोटा पुल या पुलिया हो सकता है। जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी वहां पहुंच रहे हैं। हम घटना के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
15 इंजीनियर निलंबित : पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कई जिलों में एक दर्जन से अधिक पुलों और पुलियों के ढहने पर राज्य सरकार ने 15 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक के बाद संबंधित अधिकारियों को राज्य के सभी पुराने पुलों का सर्वेक्षण करने और उन पुलों की पहचान करने का स्पष्ट निर्देश दिया था, जिनकी तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को राज्य में पुलों या पुलियों के लिए अपनी-अपनी रखरखाव नीति तुरंत तैयार करने को भी कहा था।