कोटा (राजस्थान)। 16 साल की दलित हैंडबॉल खिलाड़ी से दो सालों तक उसके प्रशिक्षक ने कथित रूप से बलात्कार किया। सर्किल प्रभारी (महिला थाने) राम सिंह मीणा ने बताया कि लड़की ने कल अब्दुल हनीफ (40) के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी जो फिलहाल एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर है। हनीफ मंगरोल शहर का रहने वाला है। मीणा ने बताया कि लड़की पिछले दो साल से स्कूल टीम के लिए खेल रही थी।
उन्होंने कहा, उसने (लड़की ने) आरोप लगाया कि वह हैडबॉल समारोहों में हिस्सा लेने के लिए उसे विभिन्न शहरों में ले जाता था और होटल के कमरे में उससे बलात्कार करता था। लड़की ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने पिछले दो सालों में 7-8 बार उससे बलात्कार किया। अंतिम बार उसने बरान में 17 दिसंबर को होटल के एक कमरे में उससे बलात्कार किया।
मीणा के अनुसार लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। अब्दुल पर भादस, पोस्को और एससी-एसटी कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वैसे अब तक प्रशिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा)