सिंह के मुताबिक, पुलिस को कवर्धा शहर में श्रीवास और चंद्रवंशी के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बिलासपुर जिले की पुलिस ने बुधवार को कवर्धा में छापा मारा और चंद्रवंशी को 23 लाख रुपए के आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि श्रीवास वहां से फरार हो गया।
सिंह के अनुसार, तलाशी के दौरान श्रीवास के पास से 12.50 लाख रुपए नकद और 18 किलोग्राम वजन के सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए गए। जांच से पता चला है कि श्रीवास के पास से बरामद करोड़ों रुपए के सोने और हीरे के आभूषण दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित आभूषण की एक दुकान से लूटे गए थे। दिल्ली पुलिस का एक दल छत्तीसगढ़ पहुंचा है और मामले की जांच की जा रही है।