Uttar Pradesh News : इटावा सफारी पार्क (शेर सफारी) के एक उम्रदराज भालू भोलू का उपचार के दौरान निधन हो गया। तेरह वर्षीय भालू टीबी (तपेदिक) और लिवर की समस्या से पीड़ित था। नर भालू भोलू को जब 2017 में रांची से यहां लाया गया तो वह बीमार लग रहा था। मई 2017 में उसका परीक्षण किया गया। जांच में भालू टीबी से ग्रसित पाया गया।
मई 2017 में उसका परीक्षण किया गया। जांच में भालू टीबी से ग्रसित पाया गया, साथ ही उसके लिवर में भी परेशानी थी। वह गंभीर हैपेटाइटिस, टीबी तथा लिवर की बीमारी से ग्रसित था और सफारी के डॉक्टर निरंतर उसका इलाज कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को सुबह भालू के आगे के हिस्से और पैरों में भी पैरालिसिस के लक्षण दिखे और 28 सितंबर, गुरुवार की दोपहर उसका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। (File photo)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)