नागपुर। सरकारी सुपर स्पेशिए लिटी अस्पताल (एसएसएच) के चिकित्सकों के एक दल ने 18 वर्षीय एक किशोर के शरीर से 18 सेमी लंबी पूंछ को सफलतापूर्वक अलग कर दिया है, जिसे सबसे लंबी पूंछ बताया जा रहा है। इस पूंछ के असामान्य विकास के कारण किशोर को काफी पीड़ा हो रही थी।
डॉक्टर ने बताया कि सामान्य तौर पर जन्म के समय ही इस तरह के दोष का पता चल जाता है। धीरे-धीरे बड़े होने पर भी इसकी पहचान हो जाती है, लेकिन इस मामले में अभिभावकों के साथ बच्चे ने भी इतने वर्षों तक इस बात को छुपाकर रखा। जन्म के कुछ महीनों के बाद ही सर्जरी के द्वारा इस दोष को खत्म किया जा सकता था।
डॉक्टर ने बताया कि जब लड़के के लिए यह स्थिति काफी पीड़ादायक हो गई तब उसके अभिभावक उसे लेकर पिछले सप्ताह अस्पताल आए और दो दिन बाद उसका ऑपरेशन हो गया। डाक्टर गिरी ने बताया, जब पूंछ की लंबाई बढ़ गई और इसमें हड्डियां निकल आईं तो इससे लड़के को काफी परेशानी होने लगी। यह शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से परेशान करने वाला था। मरीज ठीक से बैठ और सो भी नहीं पा रहा था।