प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात डोसा ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसे बाद में मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डोसा की बुधवार दोपहर 2.30 बजे अस्पताल में मौत हो गई। बताया जाता है कि मुस्तफा को उच्च रक्तचाप और शुगर की शिकायत थी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अदालत ने मुस्तफा समेत छह लोगों को मुंबई बम विस्फोट मामले में दोषी ठहराया था। हालांकि अदालत ने अभी सजा नहीं सुनाई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि उसे फांसी की सजा हो सकती थी।