पुलिस ने यह जानकारी दी। सुमेरपुर थाना के प्रभारी (एसएचओ) राम आसरे सरोज ने बताया, उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर तैनात रहे लाल बहादुर कुशवाहा (28) छुट्टी पर घर आए थे और बुधवार को अपने भाई राम सेवक कुशवाहा (35) के साथ घर के सीवर टैंक पर खड़े थे। तभी अचानक टैंक का ढक्कन टूटने से लाल बहादुर सीवर टैंक में गिर गए।
उन्हें बचाने के लिए राम सेवक भी टैंक में कूद गए। उन्होंने बताया कि दोनों भाई टैंक से बाहर नहीं निकल पाए। बाद में परिजनों ने मशीन से सीवर टैंक को तुड़वाया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।