बंगाल में रेल रोको आंदोलन से 2 रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द, कई का मार्ग परिवर्तित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (12:46 IST)
Rail roko Andolan: अलग कूचबिहार राज्य (Cooch Behar state) की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के जोराई रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) किया। इसके कारण बुधवार को 2 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं और कई अन्य का मार्ग परिवर्तित किया गया।ALSO READ: रेल मंत्री ने संसद में बताया, हर रेल यात्री को मिलती है कितनी सब्सिडी
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दे्ते बताया कि 'ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन' (जीसीपीए) के आंदोलन के कारण रद्द की गई रेलगाड़ियों में न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अलीपुरद्वार डिवीजन के जोराई रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.45 बजे रेल रोको आंदोलन शुरू हुआ जिससे पूर्वोत्तर राज्यों को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाले मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
 
आंदोलनकारियों ने कहा कि वे 'ग्रेटर कूचबिहार' के गठन की मांग को लेकर 'अनिश्चितकालीन' रेल रोको अभियान संचालित कर रहे हैं, वहीं एनएफआर के एक अधिकारी ने कहा कि अवरोध हटाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि कम से कम 8 रेलगाड़ियों का मार्ग बदलकर न्यू कूचबिहार-गोलकगंज-फकीराग्राम मार्ग कर दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी