Kerala nurses accused: कुवैत के एक प्रमुख बैंक ने केरल के 1,400 से अधिक लोगों द्वारा खाड़ी देश में काम करते समय लिए गए करीब 700 करोड़ के ऋण नहीं चुकाने के आरोप में राज्य के विभिन्न थानों में शिकायतें दर्ज कराई है। ऋण लेने वालों में अधिकतर लोग पेशे से नर्स हैं।
राज्य में 10 प्राथमिकी दर्ज : ऋण चुकता नहीं करने वाले अधिकतर लोग अब अपने गृहराज्य लौट गए हैं या फिर दूसरे देशों में जा चुके हैं जिसके कारण खाड़ी बैंक केएससीपी (कुवैत शेयरहोल्डिंग कंपनी पब्लिक) ने हाल ही में केरल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। केएससीपी के शिकायत दर्ज कराने के बाद राज्य में 10 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
75 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का ऋण लिया : राज्य में बैंक को कानूनी सहायता प्रदान करने वाले अधिवक्ता थॉमस जे. अनक्कलुंकल ने कहा कि ऋण चुकता नहीं करने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने संस्था से 75 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का ऋण लिया था। उन्होंने बताया कि बैंक को 1,400 से अधिक लोगों ने लगभग 700 करोड़ रुपए का चूना लगाया।
अनक्कलुंकल ने बताया कि इसके बाद वे छुट्टी पर घर जाने के बहाने देश छोड़ देते थे और फिर कभी कुवैत नहीं लौटते तथा किस्तें भी नहीं चुकाते थे। कुवैत बैंक अधिकारियों ने इस मामले को भारतीय गृह विभाग के समक्ष उठाया है, जो इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रहा है।