ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 200 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल मामले बढ़कर 2 लाख 55 हजार 949 हो गए। एक अधिकारी के मुताबिक कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 6,185 पर पहुंच गई।
अब तक 2,46,626 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 3,138 मरीज उपचाराधीन हैं। पालघर जिले में अब तक संक्रमण के 45,365 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,199 लोग जान गंवा चुके हैं।
इसके बाद जालना में 20 नए मामले दर्ज किए गए और एक मौत हुई, नांदेड़ में 14 नए मामले और एक मौत हुई, औरंगाबाद में 43, बीड में 18, परभणी में 7, उस्मानाबाद में छह और हिंगोली में 4 नए मामले सामने आए।