तूफान मिगजॉम ने आंध्रप्रदेश के तटीय जिले बापतला में दस्तक दी जिसके कारण वहां से 80 किलोमीटर दूर विजयवाड़ा में भारी बारिश हो रही है। विजयवाड़ा में सोमवार को राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट समाप्त हुआ था। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के एक अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई से कहा कि अंडर-11 और अंडर-19 के लगभग 200 खिलाड़ी और उनके परिजन विजयवाड़ा में फंसे हुए हैं।
खिलाड़ियों के पास अब इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। टूर्नामेंट के अंतिम चरण में महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक दांव पर लगे हुए हैं जिससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिलेगी। मृणमय ने कहा कि हर तरफ पानी भरा हुआ है और पिछले ढाई दिन से लगातार बारिश हो रही है। यहां से बाहर निकलना मुश्किल है। उड़ान भी रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा हवाई जहाज के टिकट बहुत महंगे भी हैं।