अब पुलवामा के त्राल में हिजबुल के टॉप कमांडर समेत 3 ढेर

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 26 जून 2020 (11:42 IST)
जम्‍मू। सुरक्षाबलों ने अब पुलवामा के त्राल इलाके में एक मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में हिजबुल के टॉप कमांडर कासिम शाह उर्फ जुगनू का भी खात्मा हो गया है। मोहम्मद कासिम शाह उर्फ जुगनू के साथ ही बासित अहमद पारे और हारिस मंजूर भट को भी मार गिराया गया है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ALSO READ: पाक का 'नापाक' चेहरा, इमरान खान ने आतंकी आका ओसामा बिन लादेन को बताया शहीद
सुरक्षाबलों को गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी।
 
जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों को मार गिराने का अभियान जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने रात के दौरान क्षेत्र में घेराबंदी की थी। कल गुरुवार को भी जम्‍मू-कश्‍मीर में सोपोर के हरदशिवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी ढेर हो गए थे। (फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख