पुणे। पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रसायन से भरे एक टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें आग लग गई जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की भीड़ लग गई, जिसे कुछ घंटों में हटा दिया गया।
हादसे में मारे गए टैंकर में सवार व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये जिनका एक स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। मैं उनके कुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस, राजमार्ग पुलिस, आईएनएस शिवाजी के कर्मी और दमकल कर्मी घटनास्थल पर तैनात हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक्सप्रेसवे के दोनों ओर वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है। Edited By : Sudhir Sharma