ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने असम के गुवाहाटी में एक लॉज से 4 अपहृत लड़कियों को मुक्त कराया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देतेकहा कि अरुणाचल प्रदेश पुलिस के कर्मियों ने असम के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर रविवार को एक संयुक्त अभियान में नाबालिगों को मुक्त कराया और एक महिला को गिरफ्तार किया, जो मुख्य संदिग्ध है।
उन्होंने कहा कि चांगलांग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिहिन गैम्बो ने असम पुलिस के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजीपी) प्रशांत चांगमई और दिसपुर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुधाकर सिंह के साथ समन्वय कर लापता नाबालिगों के सटीक ठिकाने का पता लगाया। पुलिस ने कहा कि बाल कल्याण समिति चांगलांग के माध्यम से मुक्त कराई गई बालिकाओं को कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने और आवश्यक काउंसिलिंग के बाद उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया।(भाषा)