आंध्र में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले रिश्तेदारों को भेजे SMS

शनिवार, 8 जनवरी 2022 (20:10 IST)
विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में तेलंगाना के निजामाबाद निवासी एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्‍यों ने सुसाइड से पहले अपने रिश्तेदारों को एक एसएमएस भेजा था कि वे आत्महत्या कर रहे हैं।

सर्किल इंस्पेक्टर वेंकटेश्वर राव ने मीडिया को बताया कि निजामाबाद निवासी एक परिवार यहां कन्यका परमेश्वरी सराय में 6 जनवरी को ठहरने आया था। इसी परिवार के चारों सदस्यों ने आत्महत्या कर ली । मृतकों में पाप्पुला सुरेश (56), उसकी पत्नी पी श्रीलता (54) और उनके दो पुत्र पी अखिल (28) और आशीष (22) शामिल हैं।

उन्होंने अपने रिश्तेदारों को एक एसएमएस भेजा था कि वे आत्महत्या कर रहे हैं। इसके बाद परिजनों ने सराय के प्रबंधक को फोन किया, जब वह कमरे में गया तो वहां श्रीलता और आशीष के शव पड़े थे। सराय प्रबंधक ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस को सराय के कमरे से बड़ी संख्या में इंसुलिन की शीशियां भी मिलीं। माना जा रहा है कि श्रीलता और आशीष ने बहुत अधिक मात्रा में इंसुलिन की डोज़ ली जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

दूसरी ओर सुरेश और अखिल ने प्रकाशम बैराज से कृष्णा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। नदी में कूदने से पहले, उन्होंने अपने रिश्तेदार को एक वॉयस संदेश भेजा कि वे नदी में कूदकर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार ने यह आत्मघाती कदम उठाया।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी