INLD नेता नफे सिंह की हत्या में शामिल 4 हमलावरों की पहचान की गई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 2 मार्च 2024 (23:44 IST)
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल 4 हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
झज्जर के पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने कहा कि हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के बाहर से बरामद कर ली गई है।
ALSO READ: NIA ने मोस्ट वांटेड आतंकी नयाजी को 1 मार्च को किया गिरफ्तार, RSS नेता की हत्या में है आरोपी
इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की 25 फरवरी को झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी।
 
पुलिस अधीक्षक जैन ने झज्जर में संवाददाताओं से कहा कि अपराध में शामिल चार मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है। 
 
उन्होंने कहा कि हमारी टीम उन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न राज्यों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।
ALSO READ: Loksabha BJP election candidate : पढ़िए कौन लड़ेगा राजस्‍थान, छग और गुजरात में लोकसभा चुनाव?
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार के मालिक की भी पहचान कर ली गई है और कार का इस्तेमाल करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है । उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक विभाग की टीम ने जांच के लिए वाहन से नमूने उठाए हैं।
ALSO READ: बीजेपी ने जारी की लोकसभा उम्‍मीदवारों की पहली सूची, पढ़िए यूपी और झारखंड में नामों की सूची
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक, विजेंद्र राठी, संदीप राठी और राजपाल उर्फ पाले राम से पूछताछ की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी