Zika Virus : बेंगलुरु में जीका वायरस के 5 मामले आए सामने

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 अगस्त 2024 (20:14 IST)
5 cases of Zika virus infection reported in Bengaluru : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने रविवार को कहा कि बेंगलुरु में जीका वायरस के 5 मामले सामने आए हैं। पहला मामला सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सकीय जांच किए गए तथा जीका संक्रमण के पांच मामलों की पुष्टि हुई। इसी के अनुरूप, निरुद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं।
ALSO READ: Indore: चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत, जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं
राव के अनुसार, चार अगस्त से 15 अगस्त तक बेंगलुरु के जिगानी में जीका वायरस संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा, पहला मामला सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सकीय जांच किए गए तथा जीका संक्रमण के पांच मामलों की पुष्टि हुई। इसी के अनुरूप, निरुद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। मंत्री ने कहा कि जीका संक्रमण का उपचार डेंगू के समान ही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख