एसडीआरफ की पैदल भेजी गई रेस्क्यू टीम ने सुन्दरढूंगा ग्लेशियर के रास्ते में देवी कुंड में ना कुंड और भनार के पास पहुंचकर खोजबीन की तो उसे इन लापता पर्यटकों के शव दिखाई दे गए। ये सभी शव देवी कुंड में ना कुंड और भनार के दो से ढाई किलोमीटर की परिधि में बर्फ से दबे हुए हैं।