दूदू के एसएचओ चेताराम ने कहा कि सभी शव बाहर निकाल लिए गए हैं और पोस्टमार्टम किया जा रहा है। तीनों महिलाएं बहनें थीं और एक ही परिवार में विवाहित थीं। मृतकों की पहचान काली देवी (27), ममता मीणा (23), कमलेश मीणा (20), हर्षित (4) और 20 दिन की नवजात के रूप में हुई है।