नई दिल्ली। गाजियाबाद में रविवार को 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर जमींदोज हो गई। खबरों के मुताबिक इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबरों के मुताबिक, इमारत के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इससे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मंगलवार रात दो इमारतें ढह गई थीं।
4 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वहां 10 शव निकाले जा चुके हैं। शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर-63 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिर गई। इसमें 2 लोगों की जान चली गई थी।