बलिया जेल के बैरक, अस्पताल, आवास और कार्यालय पानी में डूब गए हैं। इसलिए रविवार देर रात तक कैदियों को आजमगढ़ जेल भेजने की कार्यवाही चलती रही। जेल से पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट लगाए गए हैं। बलिया जेल की क्षमता 350 कैदियों की है लेकिन वहां 900 से ज्यादा कैदी रखे गए हैं। इनमें से 500 को रविवार देर रात तक आजमगढ़ जेल भेजा गया। बरसात ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में भरी तबाही मचाई है।