पटना। बिहार में पिछले 3 दिनों से जारी भारी भारी बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। राज्य में बारिश की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी पटना में बाढ़ से हालात नजर आ रहे हैं। सड़कें लबालब है और घर, दुकान, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सब जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के कई जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।
पटना में ऑटो रिक्शा पर गिरा पेड़, 4 की मौत : पटना के खगौल थाना में दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर अचानक गिर गया, जिसके चलते ऑटो रिक्शा पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की रविवार को मौत हो गई।
भारी बारिश के कारण राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की झारखंड़ की 3 दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रविवार को गुमला और देवघर के सभी कार्यक्रम भारी बारिश के कारण रद्द कर दिए गए हैं। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के चलते गुमला में अशोक भगत जी के आदिवासी आश्रम और देवघर में राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर उतरने में तकनीकी कठिनाई के चलते ही राष्ट्रपति का आज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।