इस साल जनवरी से कुल 179 संदिग्ध एईएस मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने दावा किया है कि अधिकांश मौतें हाइपोग्लाइसीमिया (शरीर में अचानक शुगर की कमी) के कारण हुई हैं। इसका कारण इस इलाके में चिलचिलाती गर्मी, नमी और बारिश का न होना बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि बच्चों की मौत की वजह लीची को बताया जा रहा था।