बंगाल में भड़की हिंसा : बीरभूम में TMC नेता की हत्या के बाद बेकाबू भीड़ ने 5 घरों में लगाई आग, 7 लोगों की मौत

Webdunia
मंगलवार, 22 मार्च 2022 (12:25 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) जिले में TMC नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। खबरों के मुताबिक इन सभी को जलाकर मारा गया है।

मीडिया खबरों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या का बदला लेने के लिए इन सभी लोगों को आग लगाकर मौत के घाट उतारा गया है। मामला बीरभूम जिले के रामपुरहाट का है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जहां 5 घरों के दरवाजे बंद कर आग लगा दी गई। इसमें मौके पर 7 लोगों जलकर मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, ये वारदात TMC के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।

इलाके में तनाव का माहौल है। फिलहाल भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। खबरों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस नेताओं का दल बीरभूम जाएगा। (फाइल फोटो)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख