शिमला में गिरी 7 मंजिला इमारत, वीडियो हुआ वायरल

Webdunia
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (18:13 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गुरुवार शाम बारिश के चलते हुए भूस्खलन में एक 7 मंजिला इमारत ढह गई है, जिससे पास की 2 इमारतों को भी खासा नुकसान हुआ है। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

खबरों के अनुसार, इमारत के गिरने से पहले लोग बाहर निकल चुके थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महज 6-7 सेकंड में ऊंची इमारत जमींदोज हो जाती है।

राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के अनुसार, यह घटना शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी पर हुई। जिला प्रशासन ने इमारत में रहने वालों को वित्तीय सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख