गुजरात में 150 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, 8 पाक नागरिक गिरफ्तार

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (12:31 IST)
अहमदाबाद। गुजरात तट के पास गुरुवार की सुबह 8 पाकिस्तानी नागरिकों को 150 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन के साथ एक नौका से गिरफ्तार किया गया। राज्य के आतंकवादरोधी दस्ते (एटीएस) ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: UP में गौशाला की आड़ में चलाई जा रही शराब की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़, करोड़ों की शराब जब्त
 
एटीएस ने बयान जारी कर बताया कि गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक की संयुक्त टीम ने अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास से नौका को पकड़ा। इसने बताया कि 8 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया और उनके पास से 30 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। एटीएस ने बताया कि जब्त किए गए नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 150 करोड़ रुपए है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी