पीएमके नेता की बच्चियों का कान छेदाई कार्यक्रम, 80,000 को निमंत्रण

सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (09:59 IST)
पुदुकोट्टाई, तमिलनाडु। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से जुड़ने के लिए पीएमके के एक वरिष्ठ नेता ने अपनी बच्चियों के कान छेदाई कार्यक्रम में अपने निर्वाचन क्षेत्र अलानगुडी में 80,000 मतदाताओं को निमंत्रण भेजा।
 
पीएमके के राज्य के उपमहासचिव सुबा अरूल्मानी ने विधानसभा क्षेत्र के 80,000 निवासियों को रविवार को होने वाले अपनी बच्चियों की कान छिदाई कार्यक्रम में बुलाने के लिए निमंत्रण बांटे। इस सीट से उन्होंने 2011 में चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।
 
पीएमके के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें यह विचार इसलिए आया क्योंकि चुनाव के एलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी जिसके बाद वह इतने सारे निमंत्रण नहीं दे पाएंगे। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें