90 passengers of special train become unwell : चेन्नई और पालीताना के बीच संचालित एक विशेष ट्रेन में सवार करीब 90 यात्री भोजन विषाक्तता से अस्वस्थ हो गए। पुणे रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों ने सभी यात्रियों की जांच की और उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया। यात्रियों को परोसा गया खाना पेंट्री कार में तैयार किया था।
अधिकारी ने कहा, सोलापुर और पुणे के बीच एक कोच के लगभग 80 से 90 यात्रियों ने खाद्य विषाक्तता की शिकायत की। उन्होंने बेचैनी, दस्त और सिरदर्द की शिकायत की।
उन्होंने कहा कि पुणे स्टेशन पर डॉक्टरों की एक टीम ने सभी यात्रियों की जांच की और उन्हें इलाज मुहैया कराया। अधिकारी ने कहा, 50 मिनट बाद ट्रेन रवाना हो गई। सभी यात्रियों की हालत स्थिर है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour