जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (11:15 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ सोमवार शाम से जारी मुठभेड़ में मंगलवार को एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। 
ALSO READ: NIA ने 2 खूंखार आतंकियों को दबोचा, तिरुवनंतमपुरम एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के चरार-ए-शरीफ के नवाद क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने यहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने रातभर क्षेत्र में कड़ी घेराबंदी रखी और मुठभेड़ सुबह पुन: आरंभ हो गई। 
 
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया तथा आतंकवादी की पहचान पता करने की कोशिश की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसका संबंध किस संगठन से था? सोमवार को जब घेराबंदी की जा रही थी, उस समय सीआरपीएफ का एक जवान गोलीबारी में घायल हो गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी