अवैध तरीके से बनाते थे आधार कार्ड, सरगना गिरफ्तार

बुधवार, 8 नवंबर 2017 (14:21 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।
 
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा निर्धारित मानक की अनदेखी करके एवं क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड दुर्गेश कुमार मिश्रा को मंगलवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया। मिश्रा मध्यप्रदेश के शहडोल का रहने वाला है।
 
उन्होंने बताया कि गत 25 अगस्त को यूआईडीएआई के उपनिदेशक रूपेश शर्मा ने बायोमिट्रिक मानक की अनदेखी करके तथा क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले अज्ञात गिरोह के विरुद्ध लखनऊ के साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
 
एसटीएफ ने इस मामले में पिछली 9 सितंबर को गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में उपकरण/ अभिलेख बरामद किए थे। उन अभियुक्तों से पूछताछ पर इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों के साथ गिरोह के मास्टरमाइंड के रूप में दुर्गेश कुमार मिश्रा का नाम सामने आया था।
 
गिरफ्तार अभियुक्त से अवैध ढंग से आधार कार्ड बनाने के नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण नई सूचनाएं मिली हैं। उनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी