उन्होंने लोगों से कहा कि अगर पार्टी अपना एक भी वादा पूरा नहीं करती तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। घोषणा पत्र में आप ने अगले पांच सालों में राज्य का बजट दोगुना करने, काशीपुर, रुढ़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री को जिला बनाने, 18 साल से उपर की महिला को हर महीने 1000 रुपए देने तथा महिलाओं के कल्याण के लिए अलग से बजट बनाने का भी वादा किया। आप ने राज्य आंदोलनकारियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था करने का भी वादा किया।(भाषा)