देश असहिष्णु होता तो आमिर की पत्नी ना होतीं किरण : भाजपा

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (20:40 IST)
आजमगढ़। असहिष्णुता संबंधी बयान को लेकर विवादों में घिरे अभिनेता आमिर खान के बयान को  ‘राष्ट्रीय अपमान’ करार देते हुए उत्तरप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि अगर देश सहिष्णु  ना होता तो किरण राव आमिर की पत्नी ना होतीं। बाजपेयी ने खराब कानून-व्यवस्था को लेकर आयोजित भाजपा के धरने में कहा कि अगर भारत असहिष्णु देश होता तो  किरण राव आमिर की पत्नी नहीं होतीं।

सपा मुखिया मुलायमसिंह यादव आमिर की तरफदारी कर रहे हैं लेकिन इस बात  का जवाब उनके पास भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आमिर अपनी पत्नी की आड़ लेकर बात कर रहे हैं, जबकि स्वच्छता अभियान के दूत होने के नाते वह  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधे सम्पर्क में थे। अगर वह उचित मंच पर बात उठाते तो उचित समाधान भी निकलता।  

आमिर का हाल का बयान ‘राष्ट्रीय अपमान’ है। भाजपा नेता ने प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था के लिये राज्य की सपा सरकार की कड़ी आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश अराजकता की आग में झुलस रहा है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें