आमिर ने कहा कि ‘गुजरात और असम के कुछ इलाके बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हम प्रकृति के सामने असहाय हैं, लेकिन अपने भाइयों-बहनों के लिए निश्चित तौर पर कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम एकसाथ आकर गुजरात और असम के लोगों की मदद करें। आइए हम राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान करें। (भाषा)