विधायकों के भत्तों में बढ़ोतरी पर आप में मतभेद

शनिवार, 4 जुलाई 2015 (23:04 IST)
नई दिल्ली। आप के कुछ विधायकों द्वारा भत्तों में बढ़ोतरी की मांग किये जाने के एक दिन बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली यह पार्टी आज इस मामले पर बंटी प्रतीत हुई।
 
आप के वरिष्ठ नेता एवं उसकी राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि ऐसे में जब देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, भत्तों में बढ़ोतरी की मांग करना उचित नहीं है।
 
सांसदों की वेतन वृद्धि के प्रस्ताव की भी आलोचना कर चुके सिंह ने कहा कि देश में जब इतने किसान आत्महत्या कर रहे हैं, ऐसे में वृद्धि की मांग करना अनुचित है।
 
निष्कासित नेताओं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण का खुले तौर पर पक्ष लेने वाले आप के एक अन्य विधायक पंकज पुष्कर ने कहा, 'किसी विधायक का कार्यालय कोई कॉफी हाउस नहीं। बढ़ोतरी की मांग करना पूरी तरह से अनुचित है। समाज के विभिन्न वर्ग अलग अलग तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं।'
 
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने बढ़ोतरी की मांग तो नहीं की लेकिन इस पर जोर दिया कि विधायकों को आर्थिक भत्तों की बजाय अन्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें