नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के आत्महत्या के सिलसिले में पुलिस ने नरेला से पार्टी विधायक शरद चौहान को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के इस कदम से केजरीवाल की परेशानी और बढ़ गई है। चौहान की गिरफ्तारी के साथ ही पार्टी के गिरफ्तार किए गए नेताओं की संख्या 12 हो गई है।
विधायक की गिरफ्तारी के बाद आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर कहा, 'एक और आप विदायक गिरफ्तार। क्या मोदी पागल हो गए हैं? क्या उन्होंने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है? अगर पीएम इस गुस्से के साथ काम करेंगे तो क्या देश सुरक्षित है!'