'आप' में फिर बगावत, पंजाब में अलग फ्रंट का ऐलान

सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (09:15 IST)
जालंधर। आम आदमी पार्टी के पंजाब इकाई के असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर पार्टी छोड़ एक नए फ्रंट के गठन का ऐलान किया है। फ्रंट के काम काज के लिए 11 सदस्यीय एक समन्वय समिति भी बनाई गई है। इसमें सबसे खास बात यह रही कि असंतुष्ट कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी के दो निलंबित सांसदों ने भी हिस्सा लिया और फ्रंट को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद आप के असंतुष्ट नेताओं ने कहा कि हम सबने पार्टी के काम काज के तरीकों का विरोध करते हुए मीडिया के माध्यम से पार्टी छोड़ने का ऐलान कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों से भटक से गई है और इस नीति के अनुसार काम करने के लिए हमने एक नया फ्रंट ‘आम आदमी पार्टी वॉलंटियर फ्रंट’ का गठन किया है।
 
इस बारे में आप के निष्कासित नेता प्रणव रॉय ने बताया कि आम आदमी पार्टी अपने मूल उद्देश्यों से भटक गई है। पार्टी के निराश वॉलंटियर्स ने बैठक कर नए फ्रंट का गठन किया है जो पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच आगे लेकर जाएगा। रॉय ने बताया कि फ्रंट के काम काज के लिए 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी काम काज के लिए अलग अलग कमेटी का गठन किया जाएगा। हमारे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि पंजाब के दो सांसद डा धर्मवीर गांधी तथा हरिंदर सिंह खालसा का फ्रंट को समर्थन प्राप्त है।
 
रॉय से यह पूछने पर कि क्या यह फ्रंट राजनीतिक है और इसका प्रमुख किसे बनाया गया है, उन्होंने बताया कि फ्रंट में प्रमुख कोई नहीं है और 11 सदस्यीय समन्वय समिति मिलकर इसका काम काज देखेगी। रॉय ने कहा कि हम यह नहीं कह सकते हैं कि फ्रंट राजनीतिक नहीं है क्योंकि जनता से जुडे मसलों को राजनीतिक मंच पर उठाकर उसका समाधान कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
 
यह पूछने पर कि अगले विधानसभा चुनाव में क्या फ्रंट मैदान में उतरेगा, उन्होंने कहा कि यह भविष्य की बात है। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हमें तो बस आम आदमी पार्टी की असली नीतियों को आगे ले जाना है और उसी आधार पर काम करना है क्योंकि पार्टी अपने उद्देश्यों से भटक गई है।
 
रॉय ने आगे कहा कि इस बैठक में पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया था और हमने हिमाचल प्रदेश के लिए भी फ्रंट का गठन किया है। हमारा उद्देश्य फ्रंट की उपस्थिति हर जगह कराना है। बैठक में आम आदमी पार्टी के दोनों निलंबित सांसद गांधी और खालसा भी मौजूद थे हालांकि, फ्रंट में उन्होंने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह पूछने पर कि पार्टी से निष्कासन संबंधी आपको कोई पत्र मिला है, इस पर उन्होंने कहा कि अब निष्कासन की बात अप्रासंगिक हो गयी है क्योंकि न केवल वे बल्कि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मीडिया से माध्यम से पार्टी छोडने का ऐलान कर दिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें