माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा नोटबंदी को मुख्य मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है। आप ने इसे अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ प्रचार को इस रूप में देखा जा सकता है कि ये एक नई तरह की राजनीति है, जहां एक पार्टी अपनी ऊर्जा और धन चुनाव में लगाएगी, उस चुनाव में जिसमें उसे कुछ नहीं मिलने वाला है।