आरुषि हत्याकांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आज

Webdunia
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (08:57 IST)
गाजियाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट गुरुवार को नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में अपना फैसला सुना सकता है। 25 नवंबर 2013 को गाजियाबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट ने हालात से जुड़े सबूतों के आधार पर राजेश और नूपुर तलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
 
इस फैसले के खिलाफ जनवरी 2014 में आरुषि के पिता राजेश और उनकी पत्नी नूपुर तलवार ने इलाहाबाद हाइकोर्ट की शरण ली थी। दोनों पक्षों की लंबी बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। अब गुरुवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि 16 मई 2008 की रात को नोएडा के जलवायु विहार में आरुषि की उसके ही घर में हत्या कर दी गई थी। एक दिन बाद उसके नौकर हेमराज का शव उसी घर की छत से मिला।
 
5 दिन बाद पुलिस ने ये दावा करते हुए आरुषि के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया कि राजेश ने आरुषि और हेमराज को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद दोनों की हत्या कर दी। तलवार दंपति फिलहाल गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख