डिवाइडर से टकराई उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार

बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (10:55 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत एक सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसा मंगलवार रात उस समय हुआ जब हल्दवानी से काशीपुर जाते समय उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
 
हादसे में पूर्व सीएम रावत की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रावत भी घायल हो गए। हादसे में उनके सीने में चोट लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
 
रावत ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं।
 

हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है।
1/2 pic.twitter.com/DmUMZe88Mb

— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 25, 2023
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी