आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बीजेपी विधायक के 4 रिश्तेदारों की मौत

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (14:46 IST)
उन्नाव (उप्र)। जिले के हसनगंज कोतवाली इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को सुबह हुए भीषण हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। 
 
खबरों के मुताबिक इस हादसे में गोंडा से मेहनौन के भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के चचेरे भाई, बहन और 2 भांजियों की मौत हो गई। पूरा परिवार दिल्ली से वापस गोंडा आ रहा था। इसी दौरान कार के सामने अचानक कंटेनर आने से उसमें घुस गई। गाड़ी को विधायक के भाई ब्रजेश द्विवेदी चला रहे थे। हादसे के बाद विधायक के घर समर्थकों का तांता लग गया।
 
कोतवाली प्रभारी हरिप्रसाद अहिरवार ने बताया कि दुर्घटना कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव शाहपुर तोंदा के पास हुई।

उन्होंने बताया कि लखनऊ की ओर जा रहा कंटेनर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सड़क के किनारे खड़ा था। पीछे से तेज रफ्तार से आई टाटा सफारी कंटेनर ट्रक से टकरा गई।
 
अहिरवार ने बताया हादसे में कार सवार 3 महिलाएं और 2 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें यूपीडा की एंबुलेंस ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया था।

इलाज के दौरान सुनीता पांडेय, आकृति पांडेय, अंशिका पांडेय, बृजेश द्विवेदी की मौत हो गई। घायल चंद्रकमल पांडे की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग जानकी नगर गोंडा के रहने वाले थे और दिल्ली से वापस गोंडा जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी