उल्लेखनीय है कि 9 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आचार्यश्री के दर्शन करने कुंडलपुर पहुंचे थे। लगभग 45-50 मिनट तक आचार्यश्री से उनकी लंबी चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। 1998 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इंदौर में आचार्यश्री के दर्शन करने के लिए गोम्मटगिरि गए थे।