90 हजार की रिश्वत लेते हुए केके शर्मा गिरफ्तार, असम सरकार में ACS के घर से 49 लाख बरामद

शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (13:10 IST)
गुवाहाटी। असम पुलिस की सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम ने राज्य सरकार में अतिरिक्त संयुक्त सचिव (ACS) केके शर्मा को 90,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बाद में उनके घर पर छापा मारकर 49 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई।
 
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय को शिकायत मिली थी कि एक सिक्युरिटी फर्म के लाइसेंस के लिए शर्मा ने 90 हजार की रिश्वत की मांग की है। टीम ने उनके घर पर छापा मारा तो वहां से करीब 49 लाख रुपए नकद मिले।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी