Actor Junior Mehmood passes away : 'कारवां', 'हाथी मेरे साथी' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले चरित्र अभिनेता जूनियर महमूद (Junior Mehmood) का कैंसर (cancer) के कारण शुक्रवार को निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। जूनियर महमूद के छोटे बेटे हसनैन सैयद ने कहा कि मेरे पिता पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी हालत पिछले 17 दिनों से गंभीर बनी हुई थी। उनका वजन 1 महीने में 35 से 40 किलोग्राम कम हो गया था।
जितेंद्र ने 'सुहागरात' और 'कारवां' सहित कई फिल्मों में जूनियर महमूद के साथ काम किया था। महमूद ने 7 भाषाओं में 260 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 'ब्रह्मचारी', 'कटी पतंग', 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'गीत गाता चल', 'ईमानदार', 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी', 'आज का अर्जुन', 'गुरुदेव', 'छोटे सरकार' और 'जुदाई' जैसी कई अन्य लोकप्रिय फिल्मों में काम किया।
अभिनेता ने 'प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' और 'एक रिश्ता साझेदारी का' जैसे टीवी कार्यक्रमों में भी अभिनय किया था। काजी ने कहा कि अभिनेता का अंतिम संस्कार सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उसी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा, जहां उनकी मां को दफनाया गया था। दिलीप कुमार साहब और मोहम्मद रफी जैसी अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को भी वहीं दफनाया गया है। जूनियर महमूद के परिवार में उनके 2 बेटे और पत्नी हैं।(भाषा)